आसत मोहद्दीपुर गांव में टाईफाइड डेंगू बीमारी फैली सैकड़ो बीमार ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर

0
27

उन्नाव ।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम आसत मोहीउद्दीन पुर में आधा सैकड़ा से भी अधिक ग्रामीण टायफाइड और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त हैं। शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी जांच करने गांव नहीं आ सका है।

ग्राम आसत मोहीउद्दीन पुर निवासी अधिवक्ता आकिब अली ने बताया कि उनके गांव में आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण टाइफाइड और डेंगू से पीड़ित है। उन्होंने इसकी सूचना क़रीब पांच दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग को डायल 1076 पर दे दी थी और मांग की थी कि गांव में साफ सफाई के साथ ही दवाओं का छिड़काव कराया जाए। जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके। अधिवक्ता का आरोप है कि शिकायत के बाद एक सफाई कर्मी गांव आता है और साफ सफाई कर चला जाता है। किंतु अभी तक ना तो गांव में दवाओं का छिड़काव किया गया है और ना ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच सकी है। अधिवक्ता का यह भी आरोप है कि ब्लाक से उसपर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से बीमार लोगों के इलाज और बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द भेजने की मांग उठाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here