उन्नाव।बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा 11 लिखित समस्याएं देने पर आज शुक्रवार को एसडीएम ने जल्द विंदुवार निस्तारण करने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वाशन पर अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त करने की सहमत दे दी।.
एसडीएम नम्रता सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र की वृद्धा के वीडयो को संज्ञान मे लेकर एसडीएम ने विजय खेड़ा गाव निवासी मृतक चंदन की वरसात दर्ज कराकर वृद्धा रामकली को खतौनी प्रदान करने का निर्देश भी दिया। एसडीएम के समुचित आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन समाप्त हो गया। आज वार्ता के समय अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला, महामंत्री राजमणि हंस, रामपाल यादव, प्रतीक कटियार, मुजम्मिल अहमद, मनीष मिश्रा, श्रीकांत द्विवेदी, विपुल बाजपेई, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।