उन्नाव।बांगरमऊ तहसील बार एसोसिएशन द्वारा कार्यालय भवन के बरामदे में भ्रष्टाचार को लेकर आज शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का आरोप है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मामले में अभी तक एसडीएम ने वार्ता करने का प्रयास नहीं किया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में व्याप्त लूट-खसोट, घूसखोरी और प्राइवेट कर्मचारियों की मनमानी व अवैध धन वसूली और जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्रों की सत्यापन मे देरी को लेकर आज शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। तहसील कार्यालय के बरामदे में बैठे प्रदर्शनकारी अधिवक्ता वार्ता हेतु उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह का इंतजार कर ही रहे थे। तभी फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के गांव की एक वृद्धा आ धमकी। वृद्धा द्वारा अधिवक्ताओं से शिकायती की गई कि करीब चार वर्ष पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गई थी। उसके पुत्र ने खेती की विरासत के लिए हल्का लेखपाल को एक हजार रुपए नगदी दी थी। किंतु लेखपाल खेतौनी पर विरासत दर्ज में हीलाहवाली कर रहा है। इसीलिए वह तहसीलदार से शिकायत करने आई है। वृद्धा द्वारा शिकायत करने के दौरान एक नायब तहसीलदार ने हस्तक्षेप करना चाहा। तभी अधिवक्ताओं और नायब तहसीलदार के बीच गरमागरम बहस होने लगी।
धरने पर बैठे अधिवक्ता शाम तक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने हेतु उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के धरना स्थल पर आने का इंतजार करते रहे। किंतु एसडीएम अधिवक्ताओं से बात करना गंवारा नहीं किया। अंततः अधिवक्ताओं ने अगले दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया। प्रदर्शन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला, मंत्री राजमणि हंस, अजीत द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रतीक कटियार,मुजम्मिल अहमद, राकेश चौरसिया, रामपाल यादव, मनोज गौतम, श्रीकांत द्विवेदी, कृष्णकांत कनौजिया, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र बाबू, मनोज सेंगर, शादाब खान, दिनेश गोयल, छोटेलाल गौतम, सुरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।