मेगा जॉब फेयर एवं करियर काउंसलिंग का किया गया भव्य आयोजन

0
28

कानपुर। डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मकरॉबर्टगंज कानपुर ने मेगा जॉब फेयर एवं करियर काउंसलिंग का भव्य आयोजन संस्थान प्रांगण में आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निर्देशिका डॉ गौरी सिंह गौर के संरक्षण में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप मेमोरियल ट्रस्ट की चेयर पर्सन डॉ.मिनी स्वरूप ट्रस्ट के सचिव डॉ.अलक्क्षेन्द्र स्वरूप, ट्रस्टी नेहा स्वरूप, ट्रस्ट की संयुक्त सचिव आकांक्षा स्वरूप व संस्थान की निदेशिका डॉ.गौरी गौर जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
इस जॉब फेयर में 14 नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमें शामिल होने वाली कंपनियों में बजाज एलियांज, आई डी फ्रेश फूड्स, नीवा, डीकैथलल,आई सी आई सी आई लम्बर्ड, एक्सिस बैंक एवं एच डी एफ सी बैंक जैसी प्रसिद्ध कंपनियां शामिल हुई। इस जॉब फेयर में संस्थान के वि‌द्यार्थियों के साथ- साथ दूसरे व्यावसायिक संस्थानों के भी विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं उन्होंने जॉब फेयर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जॉब फेयर के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेशन भी रखा गया,जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में करियर से जुड़ी हुई सभी संभावनाओं के बारे में मार्गदर्शन मिल सके।
जॉब फेयर में 120 से ज्यादा वि‌द्यार्थियों का चयन हुआ, जिनका औसत वार्षिक पैकेज लगभग 3 से 4 लाख रहा। अच्छे पैकेज पर इतनी बड़ी संख्या में एक साथ छात्रों का चयन संस्थान के लिए एक उपलब्धि है।
संस्थान की निर्देशिका डॉ गौरी गौर ने बताया कि इस ऑब फेयर में संस्थान के विद्यार्थियों के साथ- साथ दूसरे व्यवसायिक संस्थानों के वि‌द्यार्थियों को भी आवेदन का बराबर से मौका दिया गया। निर्देशिका ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं भी दिया।
इस कार्यक्रम के संयोजन में प्रखर तिवारी,मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह,अभय सिंह, आशी पांडेय, श्रुति अग्रवाल, स्वेता सक्सेना, तनुश्री बनर्जी, प्रिया मिश्रा,प्रिया वोहरा, श्रेया साहू, सिद्धि गुप्ता,अलका मिश्रा, विकास भल्ला,रविन्द्र वर्मा,प्रदीप शुक्ला,रचित जैन एवम् संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here