सरसौल विकासखंड में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन

0
47
Oplus_131072

नरवल,कानपुर।सरसौल विकासखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल के अंतर्गत खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस आयोजन में सरसौल विकास खंड स्थित समस्त ग्राम पंचायतो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

यह प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स, वॉलीबॉल ,कबड्डी ,बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
प्रतियोगिता का उद्घाटन रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी तथा ग्राम प्रधान श्री राम कुमार के द्वारा किया गया
कबड्डी गर्ल्स की की टीम में जवाहर नवोदय की लड़कियों ने बाजी मारी तो वही सब जूनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे विजयी रहे ,
वॉलीबॉल की टीम में दून इंटरनेशनल के बच्चे विजयी रहे तथा वॉलीबॉल की सीनियर टीम में सरसौल ग्राम पंचायत की टीम ने नंबर एक स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर में प्रियंक ,अंकित व सत्यम ,,,,सब जूनियर ,,,,जूनियर और सीनियर वर्ग में विजयी रहे तो वही 400 मीटर में आयुष तथा अदिति बालिका वर्ग में विजयी रहे
जूनियर में 1500 मीटर में अच्छा शर्मा विजयी रहे।
100 मीटर में मोनिका जूनियर में शिवपाल तथा सोनम यादव चैताली आदि विजई रहे ।।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी निधि पांडे के द्वारा बताया कि यह प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित की जाती हैं।।


कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह , उर्फ चुक्कू सिंह के द्वारा शील्ड और , मैडल देकर विजेताओं को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में मुख्य रूप,व्यायाम प्रशिक्षक शिवमंगल प्रधानाध्यापक जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम, दीपक उत्तम विनोद वर्मा नेहरू युवा केंद्र से हिमांशु मिश्रा, प्रतीक कुशवाहा,सचिव पुनीत मिश्रा, कंचन पीटीआई राजू वैष्णव पीटीआई शिक्षा विभाग के अनुदेशक तथा समस्त पीआरडी जवानो कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

देखें वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here