फतेहपुर।जनपद के अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोक टोक कर गन्ने से बनाकर गुड़ बना रहे प्लांट जगह जगह इस कदर बन चुके है।जो बेधड़क होकर प्लांट बनाकर बिना किसी एनओसी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परमिशन के धड़ल्ले से चल रहे है।ये प्रतीत होता है जैसे शासन और प्रशासन से खुली छूट सी मिल रखी हो।गन्ने से गुड़ बनाने वाले प्लांटों में छोटी सी चिमनी बनाकर ग्रामीण क्षेत्रो में वायु प्रदूषण कर जहरीली साँस लेने को बेबस कर रहे है तो वही दूसरी तरफ गुड़ की सफेदी चमकदार लाने के लिए केमिकल युक्त खादय पदार्थो का सेवन कर लोगो के बीच जहर घोल रहे है इनमे विभागीय एवं खादय विभाग के द्वारा किसी भी प्लांट से अभी तक सेम्पल लेना तो दूर उन पर अंदेशा तक नही लगाया है की ये खाने वाले पदार्थो में किस तरह जहर जैसे पदार्थ मिलाकर लोगो तक पहुँचा रहे है।ग्रामीण क्षेत्रो में लगे गन्ने के प्लांट में बनने वाला खाद्य पदार्थ हानिकारक तो है ही इसके साथ चिमनियों में रबड़,टायर, पन्नी जलाकर वायु प्रदूषण फैला रहे है।शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नही है या फिर अनभिज्ञता जता कर संरक्षण दे रखा है।प्लांटों में कार्यवाही न होने से ग्रामीण इलाकों को वायु प्रदूषण फैलाकर लोगों की साँसो में जहर घोल रहे है।जिन्हें हानिकारक धुंवा व केमिकल युक्त गुड़ लोगों तक पहुँचाकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है।
Home तहसील बिंदकी संवाददाता चंद्रिका दीक्षित गुड़ के कारखानों से निकल रहा जहरीला धुंवा,वायु को कर रहा प्रदूषित,प्लांट...