वन स्टॉप सेंटर सखी बना महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मान का स्थान,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न

0
26
Oplus_131072

भिंड,मध्यप्रदेश।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में तथा प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रजनी करौरिया के मार्गदर्शन में किया गया।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं से जुड़ी विविध संचालित शासकीय योजनाओं के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत केस वर्कर कुमारी प्रियंका राजावत ने अवगत कराया कि महिलाएं किस तरह से स्वयं को, परिवार को और समाज को सशक्त कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकती हैं साथ ही अपने हितों के लिए कैसे खड़ी हो सकती हैं।
विधि केस वर्कर श्रीमती प्रियंका तोमर ने महिलाओं के लिए कानून में क्या प्रावधान किए गए हैं इससे अवगत कराया तथा महिलाएं अपने अधिकारों के लिए कैसे आगे आकर लड़ सकती हैं से भी अवगत कराया। आनन्द मिश्रा लेखपाल एवं वन स्टॉप सेंटर से श्री अंकित कुशवाह ने सहयोग प्रदान किया।
अंत में प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को अल्पाहार प्रदाय किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here