हिनौती गौधाम, आत्मनिर्भर तथा गौ-शालाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाला गौ-वंश वन्य विहार बनेगा – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल,हिनौती गौधाम में प्रशासनिक भवन,गेस्ट हाउस का किया भूमि-पूजन

0
38
Oplus_131072

मध्य प्रदेश।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि हिनौती गौधाम आत्मनिर्भर व अन्य गौ-शालाओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाला गौ-वंश वन्य विहार बनेगा। यहां गौवंशों का संरक्षण होगा तथा गाय के गोबर व मूत्र से बनने वाले उत्पाद निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह में हिनौती गौधाम में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विस्तार के कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गौधाम में 77 लाख रूपये की लागत से प्रथम चरण में बनाये जाने वाले प्रशासनिक भवन/गेस्ट हाउस का भूमि-पूजन किया।

उप मुख्यमंत्री ने गौधाम में प्रशासनिक एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गौधाम विस्तार के लिए कराये जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की कार्य-योजना का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 3 माह में गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएं। प्रथम चरण में गौधाम की 100 एकड़ भूमि में वायर-फेंसिंग का कार्य कराते हुए शेड निर्माण के कार्य प्रारंभ कराये जाएं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में भी 100 एकड़ भूमि गौशाला के लिए उपलब्ध होगी। गौ-वंश के लिए चरनोई भूमि तथा पानी की आवश्यकता भी सुनिश्चित करायी जा रही है। उन्होंने गौधाम का मुख्य गेट बनाने तथा गौधाम तक पहुंच मार्ग दुरूस्त करने के साथ ही आंतरिक रास्ते का निर्माण कराने के निर्देश को दिये। उन्होंने कहा कि गौधाम में हाई-मास्क लाइट लगाई जाए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गौधाम में जल निगम द्वारा पानी की उपलब्धता के लिए टंकी का निर्माण भी कराया जायेगा। उन्होंने गौधाम में प्रथम चरण में 25 शेड बनाये जाने की बात कही जिनमें लगभग 15 हजार गौवंश को संरक्षण मिलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गौधाम में प्रस्तावित निर्माण कार्यों तथा विस्तार कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, जनपद अध्यक्ष गंगेव श्री विकास तिवारी, मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश राय, वन मंडलाधिकारी, पूर्व विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी, श्री त्रियुगीनारायण शुक्ल, श्री राजेश पाण्डेय, श्री कौशलेश द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here