एसएनके पान मसाला लूट का आपरेशन त्रिनेत्र के तहत 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस की संयुक्त टीम ने किया सफल अनावरण,एक सफ्ताह पूर्व सजेती थाना क्षेत्र में लूटा गया 7लाख का पान मसाला

0
26
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।पुलिस आयुक्त कानपुर व डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे एसीपी के निकट नेतृत्व में मु.अ.स.226/24, धारा 309(4)126 भारतीय न्याय संहिता के न्याय अज्ञात अपराधियों के गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली 6 टीमें गठित कर दक्षिण जोन के थाना सजेती में पंजीकृत मुकदमे में थाना प्रभारी सजेती कमलेश राय की अगुवाई में सजेती थाना क्षेत्र के सवाईपुर में पान मसाला की सप्लाई की चर्चा में एक कार लोडर में बैठ अभियुक्त आर्यन गुप्ता, जय सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजीव गर्ग उर्फ कन्हैया को चारों तरफ से घेर कर हिरासत में लेकर बरामदगी में धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता लोप व धारा में 310/317(3)317(4) भारतीय न्याय संहिता की धारा में बढ़ोत्तरी कर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस तरह घटना को दिया अंजाम।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक शैलेंद्र सिंह पूर्व में एसएनके पान मसाला कंपनी कर्मचारी था जिसे कंपनी कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी होने पर उसी आधार टीम बनाकर एक बैंगन आर कार व लोडर किराए में लेकर बरीपाल जाने वाले सुनसान जगह को चिन्हित कर लूट की घटना को अंजाम देकर लूटे हुए मॉल को किराए के लोडर से खाली कराकर कंपनी के लोडर को सुनसान जगह में खड़ा करा दिया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here