देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा की आयु से किसी को छोटा नहीं मानना चाहिए,रामकथा के अंतिम दिन देवकी नंदन ठाकुर ने 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली सनातन धर्म संसद में पहुंचने की अपील की

0
41

उन्नाव।शहर के रामलीला मैदान में श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम कथा के सातवें दिन हिंदू हृदय सम्राट सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा की आयु से किसी को छोटा नहीं मानना चाहिए ।मनुष्य यह चाहता है हमे कुछ करना ना पड़े। व्यक्ति जिसके साथ रहता है विचार धारा उसके साथ वैसे ही बन जाती है। हिंदू वही मीठे गन्ने है जिनको आजादी के बाद गन्ने की तरह सेक्ल्यूर जूस निकाला जा रहा है। हमारे यहां सभी लोगो का आदर किया जाता है।ना हमारे पूर्वज जयचंद्र हैं न हम और गर्व से कहो हिंदुस्तान हमारा है यह हमे गर्व से कहना चाहिए और गर्व से कहो हिंदुस्तान हमारा है अगर किराए दार को घर में रख लिया तो वह मालिक नहीं बन जाता है।

कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि आप सभी लोग सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में होने वाले सनातन धर्म संसद के बैठक में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचे ।
राम कथा के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता बिछिया , ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, श्रीराधा कृष्ण सेवा संस्थान से अध्यक्ष कमलेश गुप्ता व अमित गुप्ता अंशु जसमीत अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह भदौरिया, मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here