उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के स्कूलों एवं कालेजों में आज चाचा नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया। छात्र छात्राओं के मध्य खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
ग्राम हूसेपुर स्थित आर एस वाई इंटर कालेज में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर आज गुरुवार को बाल मेला भी आयोजित किया गया। मेले में छात्र छात्राओं ने चाट, मिष्ठान, पानी-पूरी व डोसा आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर प्रबंधक यशवंत सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के वह प्रथम प्रधानमंत्री बने। उन्हें बच्चों अत्यधिक प्यार था और वह गुलाब के फूल को बेहद पसंद करते थे। प्रधानाचार्य प्रेमलाल निषाद ने चाचा नेहरू को प्रखर वक्ता और अधिवक्ता बताया। बाद में विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं के मध्य जलेबी दौड़, खो-खो, कबड्डी तथा वालीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य निषाद ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।इसी तरह नगर के संडीला रोड स्थित आर एस ग्रुप एजुकेशन के तत्वावधान में बाल दिवस के शुभ अवसर आर एस स्टेडियम एवं आर एस क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया गया, उक्त स्टेडियम एवं अकादमी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि उक्त स्टेडियम में न सिर्फ क्रिकेट अकादमी की व्यवस्था होगी बल्कि अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करने के लिए समस्त व्यवस्थाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया उक्त अकादमी में स्कूल के बच्चों के साथ क्षेत्र के अन्य स्थानों के बच्चों को भी सीखने का अवसर मिलेगा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधित करते हुए आर एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधतंत्र को बधाई देते हुए कहा गया कि निश्चित रूप से इस अकादमी के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों के खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा,उक्त अवसर प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया, अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।इस अवसर अकादमी के मुख्य कोच पवन कुमार सूर्यवंशी एवं सहायक कोच आकांक्षा, कोऑर्डिनेटर आमिर अहमद सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।