कानपुर। गुरु नानक देव जी के 556 में प्रकाश उत्सव के अवसर पर आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजिशियन डॉक्टर हेमंत मोहन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन आरोग्यधाम के संस्थापिका पुष्पा मोहन के साथ शुक्रवार 15 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक मोतीझील प्रांगण में आई हुई लाखों की संख्या में संगत के लिए डेंगू चिकनगुनिया टाइफाइड वायरल निमोनिया वायरल डायरिया अस्थमा एवं महिलाओं से संबंधित रोगों के लिए आरोग्यधाम के चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर जिन-जिन मरीजों का पिछले दो से तीन महीने से डेंगू चिकनगुनिया के बाद प्लेटलेट काउंट नहीं बढ़ रहा या जोड़ों में दर्द कमजोरी वीकनेस है वह लोग अपनी समस्त जाँच को लेकर आए और आरोग्य धाम की कुशल चिकित्सकों की टीम से निशुल्क सलाह में शिवरा एवं निशुल्क होम्योपैथिक दवाई प्राप्त करें।