बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव

0
25
Oplus_131072

कानपुर। जवाहर नगर स्थित श्री शनि साईं धाम मंदिर में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से केक काट कर मनाया गया। मंदिर के संरक्षक शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्याम खाटू का 307वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जहां खाटू श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के संरक्षक सेठ मुरारी लाल अग्रवाल, प्रबंधक सप्पू पाठक एवं समय नीलम पाठक ने श्याम खाटू की प्रतिमा पर दीप व पुष्प अर्पित किया। वही बाबा की आरती के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात केक काटकर खाटू श्याम का जन्म उत्सव मनाया।
इस मौके पर भक्तों ने कार्यक्रम स्थल को रंगीन गुब्बारों के साथ मोर पंख आदि से सजाया हुआ था। स्थानीय भजन गायक ने देवा रे देवा तुझसे बढकर कौन आदि के गानों पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन गायक ने श्याम कलियुग का सुपरस्टार, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, सेठो का सेठ खाटू वाला श्याम हमारा, ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में, एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे आदि भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here