संवाददाता,घाटमपुर। मंगलवार शाम करेंट की चपेट से युवक की मौत*साढ़े 9 बजे सजेती कस्बा निवासी रामसागर उर्फ बंटू पुत्र कल्लू अवस्थी 45 अपने घर पर लगे बिजली बल्ब में रोशनी कम करने के लिए बल्ब में पन्नी लगा रहा तभी करेंट की चपेट में आने से नीचे गिर तभी पास में ही काम कर रही पत्नी प्रियंका ने आनन फानन ऊपर पड़ी केविल को हटाकर निजी वाहन सी एच सी घाटमपुर ले गए जहां इलाज के दौरान रामसागर उर्फ बंटू की मौत हो गई! मृतक मेहनत मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के एक 10 वर्षीय बिटिया गुनगुन एक चार वर्षीय बेटा कार्तिक है! दुःखद घटना से परिवार में शोक व्याप्त है! सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि कोई जानकारी नहीं मिली है! तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।