वकील के घर लूट करने वाले 06 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार,लूटे गये सोने के आभूषण, नकद रुपये व दो मोबाइल व 03 अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार बरामद

0
83

उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 10.11.2024 को हुई लूट की घटना कारित करने वाले तीन बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ में कब्जे सें 03 अवैध तमंचे ,02 खोखा कारतूस, 02 मिस कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियों गाड़ी एवं लूटे हुये सोने के आभूषण व कैश तथा घटना में शामिल घर की नौकरानी सहित तीन अन्य बदमाशों सहित कुल 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.11.2024 को समय करीब 11.00 बजे थाना कोतवाली सदर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सुबह समय करीब 08.30 बजे थाना क्षेत्र के जेरखिड़की महोल्ला छिपायाना निवासी एडवोकेट सैय्यद कायमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के यहां तीन अज्ञात लोग कलाइंट बनकर आये औऱ कुछ समय उनसे वार्ता करने के बाद उपरोक्त अज्ञात तीनो लोगो द्वारा तमंचे के बल पर कैमुल उपरोक्त के घर से सोने के आभूषण, एटीएम कार्ड, 02 मोबाइल व लगभग 1,50000 रुपये कैश लूट लिये है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी, क्षेत्राधिकारी महोदया नगर मय थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना उपरोक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 824/24 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 11.11.2024 को समय करीब शाम 05.00 बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा करोवन मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी तभी स्कार्पियों सवार 05 अज्ञात लोगो द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया गया, आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गये है तथा अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल तीनो बदमाशो को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में अभियु्क्तो द्वारा अपने नाम 01.रविंद्र कसाना पुत्र विनय पाल कसाना निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतम बुध नगर उम्र 38 वर्ष 02.इरशाद सैफी पुत्र हाजी रसीद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता फटेलापुर रोड 60 फूटा हाजी का टावर वाला मकान हापुर चुंगी के पास मेरठ उम्र 42 वर्ष 03.मेराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी AB नगर डीएसएन कॉलेज के पास थाना कोतवाली उन्नाव उम्र 24 वर्ष बताया गया। तीनो बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 10.11.2024 को कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत महोल्ला छिपयाना में हुई लूट की घटना में शामिल थे। मौके से बदमाशो के पास से 02 तमंचा 12 बोर , 01 तमंचा 315 बोर , 02 खोखा कारतूस ,02 मिस कारतूस व लूटे हुये सोने के आभूषण (दो अदद गले का हार पीली धातु, दो अदद गले की चैन पीली धातु, दो अदद मोती की माला, एक अदद पैन्डल, एक अदद लाकेट सफेद धातु, एक अदद पैन्डल लगी हुई चैन सफेद धातु, 06 जोड़े कान के टप्स पीली धातु, 06 जोड़े टप्स सफेद धातु, एक अदद मांग का टीका पीली धातु) दो अदद पासपोर्ट व कैश 1,25,250/- रु0 तथा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी सं0 UP16AP9001 बरामद किया गया तथा घर की नौकरानी ऑफरीन पुत्री जमील अहमद नि0 एबी नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आफरीन से पूछताछ एवं बयानों के आधार पर तीन अन्य अभियुक्तों 1. रिंकू पुत्र गंजेन्द्र नि0 रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 24 वर्ष 2. आदेश पुत्र राजेन्द्र नि0 चीरसी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 21 वर्ष 3. नितिन भाटी पुत्र संतराम भाटी नि0 उपरोक्त उम्र करीब 32 वर्ष को लूटे गये दो मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि नितिन भाटी उपरोक्त की स्कार्पियो कार से अपने उपरोक्त सभी साथियों को लेकर उन्नाव आये थे तथा मेराज की प्रेमिका आफरीन उपरोक्त के साथ मिलकर इनकम टैक्स के वकील के घर पर लूट की योजना बनाई थी तथा दिनांक 10.11.2024 को लूट की घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01.रविंद्र कसाना पुत्र विनय पाल कसाना निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतम बुध नगर उम्र 38 वर्ष
02.इरशाद सैफी पुत्र हाजी रसीद निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता फटेलापुर रोड 60 फूटा हाजी का टावर वाला मकान हापुर चुंगी के पास मेरठ उम्र 42 वर्ष
03.मेराज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी AB नगर डीएसएन कॉलेज के पास थाना कोतवाली उन्नाव उम्र 24 वर्ष
04.ऑफरीन पुत्री जमील अहमद नि0 एबी नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 22 वर्ष
05.रिंकू पुत्र गंजेन्द्र नि0 रामपुर फतेहपुर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 24 वर्ष
06. आदेश पुत्र राजेन्द्र नि0 चीरसी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 21 वर्ष
07. नितिन भाटी पुत्र संतराम भाटी नि0 उपरोक्त उम्र करीब 32 वर्ष

*बरामदगी-*
1.02 तमंचा 12 बोर , 01 तमंचा 315 बोर , 02 खोखा कारतूस ,02 मिस कारतूस
2.लूटे हुये सोने के आभूषण (दो अदद गले का हार पीली धातु, दो अदद गले की चैन पीली धातु, दो अदद मोती की माला, एक अदद पैन्डल, एक अदद लाकेट सफेद धातु, एक अदद पैन्डल लगी हुई चैन सफेद धातु, 06 जोड़े कान के टप्स पीली धातु, 06 जोड़े टप्स सफेद धातु, एक अदद मांग का टीका पीली धातु)
3.दो अदद पासपोर्ट व
4.कैश 1,25,250/- रु0
5.घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी सं0 UP16AP9001
6.लूटे गये दो अदद मोबाइल

*आपराधिक इतिहास-*
1—इरशाद सैफी पुत्र हाजी रशीद सैफी नि0 मलुपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरपुर (अम्बा कालोनी नजीमुल्ला की कोठी के पास कोतवाली नगर मुजफ्फरपुर)
1. मु0अ0सं0 442/17 धारा 120बी/342/395/412/506 भादवि थाना कोतवाली, रामपुर
2. मु0अ0सं0 442/17 धारा 395/412 भादवि थाना सिविल लाइन, रामपुर
3. मु0अ0सं0 628/17 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सिविल लाइन, रामपुर
4. मु0अ0सं0 762/17 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन, रामपुर
5. मु0अ0सं0 115/19 धारा 392/411 थाना जारचा, ग्रेटर नोएडा
2—रविन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र विजय पाल सिंह नि0 रामपुर फतेहपुर थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर
1. मु0अ0सं0 824/18 धारा 201/302/34 भादवि थाना दादरी, ग्रेटर नोएडा
2. मु0अ0सं0 212/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट व 307 भादवि थाना हाथरस गेट, हाथरस
3—आदेश पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम चीरसी थाना कासना ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)
1. मु0अ0सं0 12/23 धारा 4/24 आयुध अधि0 थाना कासना, ग्रेटर नोएडा
2. मु0अ0सं0 247/21 धारा 109/116/120बी/307/341/506 भादवि थाना कासना, ग्रेटर नोएडा
3. मु0अ0सं0 118/23 धारा 392/411 भादवि थाना स्याना, बुलन्दशहर
4. मु0अ0सं0 139/23 धारा 307/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना स्याना, बुलन्दशहर
5. मु0अ0सं0 339/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना स्याना, बुलन्दशहर

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार मिश्रा
2.निरीक्षक श्री राजेश यादव
3.उ0नि0 श्री इन्द्रदेव उपाध्याय,
4.उ0नि0 श्री अरुण उपाध्याय,
5.मु0आरक्षी प्रभाकर राय,
6.आरक्षी राजेश कुमार
7. आरक्षी अंकुर कुमार थाना दही

*एसओजी टीम-*
1.प्रभारी नि0 श्री जय प्रकाश यादव
2.हे0का0 आशीष मिश्रा,
3.हे0का0 सतेन्द्र कुमार,
4.आरक्षी रवी,
5.आरक्षी गौरव चौधरी,
6.आरक्षी विकास भदौरिया,
7.आरक्षी नितीश कुमार,
8.आरक्षी यशवीर सिंह,
9.आरक्षी हरेश बालियान
10.आरक्षी शुभम कुमार

*सर्विलांस टीम-*
उ0नि0 श्री मुन्ना कुमार
हे0का0 राधेश्याम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here