संवाददाता,घाटमपुर। तेज रफ्तार डंपर ऑटो को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में अयनियंत्रित ऑटो हाइवे में पलट गया। ऑटो सवार गर्भवती महिला सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया है! साढ़ थाना के हिरनी गांव निवासी अखिलेश की पत्नी शिवांगी ने बताया कि वह अपने पड़ोसी अंशिका पत्नी दीपू पाल, वंदना पाल पुत्री रामकुमार गांव की आशा बहु सुशीला पत्नी राजेंद्र पाल के साथ अल्ट्रासाउंड कराने ऑटो से रमईपुर जा रही थी। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास तेज रफ्तार डंपर ऑटो में टक्कर मारते हुए भाग निकला। ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटने से हाइवे पर चीख पुकार मच गई। हादसे में ऑटो सवार गर्भवती महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर आशाबहू सुशीला और वंदना को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फ़ोटो।