संवाददाता,घाटमपुर।सजेती में कार सवार बदमाशों ने रुपए 7 लाख की कीमत का एस.एन.के.पान मसाला लूटा लिया था। कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर पर सजेती पुलिस ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। सोमवार को घाटमपुर और सजेती दो दर्जन दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। सर्विलांस टीम की मदद लेकर घटना का शीघ्र खुलासा करने का दावा कर रही है घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टर के तहरीर के आधार पर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ सजेती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घाटमपुर व सजेती पुलिस की छ: टीमें लगाई गई है, जिसमें सर्विलांस टीम भी है। सर्विलांस टीम घटनास्थल से लोकेशन डंप के जरिए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।वहीं पुलिस की अन्य टीमों ने परास चौराहा, बरीपाल चौराहा सहित दो दर्जन दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है।
