संवाददाता,घाटमपुर।थानों में आयोजित थाना दिवस में पहुंचे कमिश्नर अखिल कुमार ने दो थानों का अचौक निरीक्षण किया है। कमिश्नर ने यहां पर मौजूद चौकीदारों से बातचीत कर पुलिसिंग के बारे में जानकारी जुटाई है साथ ही सजेती थाने पहुंचकर थाना दिवस में मौजूद राजस्व कर्मियों से संवाद गांवों के पुलिस बीट ग्रुप में जुड़कर ग्रामीणों के बीच पंचायत भवन में 2,3 घंटे का समय देकर गांवों राजस्व संबंधी मामले वहीं निपटाएं जिससे ग्रामीण जनता को थाने और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े! इसके बाद कार्यालय अपराध रजिस्टर देखते हुए मेस का निरीक्षण करते हुए मालखाना देखकर आउटर के समय स्वीकृत नव निर्मित महिला थाने को देखते हुए मीडिया से बताया कि जगह बहुत है इसी में संचालन की बात करते हुए विभागीय संशोधन के बाद सोमवार को नव निर्मित थाना संचालन को सही जानकारी दी जाएगी साथ ही मौजूद सभी दरोगाओं का परिचय तैनाती की समय तारीख पूछते हुए थाने के दरोगाओं कुल संख्या पूछी,जिस पर इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने ट्रेनी दरोगाओं सहित 24 बताई जिस पर क्राइम संख्या 322 से विभाजित करते हुए प्रति माह प्रति दरोगा की 10 विवेचना का औसत लगाकर विवेचनाओं पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश देते हुए एक महीने से फरार चल रहे गोपाल सचान जिसका ऑडियो दरोगा के साथ वायरल हुआ था जल्द से जल्द गिरफ्तारी निर्देश दिए।
शनिवार को घाटमपुर और सजेती थाने में थाना दिवस चल रहा था। इस दौरान कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार अचानक थाने पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारियों को तहसील प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने की बात कही। कमिश्नर ने थाने में मौजूद चौकीदारों से बातचीत कर पुलिसिंग के बारे में जानकारी जुटाई है। उन्होंने कहा की आप सभी अपने अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी सूचना थाना प्रभारी के साथ साझा करने को कहा है। इसके साथ ही थाने में चल रही विवेचनाओं को निष्पक्ष रूप से संपादित करने की बात कही है। उन्होंने समय से विवेचनाओं को पूर्ण करने व अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर सजेती थाने पर पहुंचे। वहां भी थाना दिवस चल रहा था। कमिश्नर ने फरियादियों की समस्या को पुलिस कर्मियों से शालीनता से सुनने को कहा साथ ही शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करने के निर्देश दिए है।अचानक पुलिस कमिश्नर के पहुंचने से थानों में सभी पुलिसकर्मी सतर्क दिखे
कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि उन्होंने घाटमपुर और सजेती थाने पहुंचकर अचौक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियो को अपना काम निष्पक्ष और ईमानदारी से करने के निर्देश दिए! गांव के पुलिस बीट ग्रुप में राजस्वकर्मियों को साथ जोड़कर गांव के छोटे मोटे विवाद गांव पहुंचकर पंचायत में समय देकर निपटाने के दिए निर्देश थाना दिवस घाटमपुर थाने में दो शिकायतें आईं थी। वहीं सजेती में आई पांच शिकायतों में से तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। साढ़ थाने में आई पांच में दो शिकायतों का निस्तारण हुआ। जब कि रेउना थाने में मात्र तीन शिकायतें आईं।