17 नवम्बर तक”द स्पोर्ट्स हब”में प्रवेश के लिये होंगे रजिस्ट्रेशन

0
34
Oplus_131072

कानपुर। द स्पोर्ट्स हब कानपुर में प्रवेश के लिये 17 नवंबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन।

नये सत्र के लिये शनिवार को कोआर्डिनेशन कमेटी की हुई बैठक में।
आपको बता दें कि अपने बच्चों को अगर आप खिलाड़ी बनते देखना चाहते हैं,वह भी विश्वस्तरीय सुविधा और मानकों वाले प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दिलाकर तथा साथ ही अगर आप अल्प आय वर्ग से आते हैं तो आपके बच्चों के लिये द स्पोर्ट्स हब लेकर आया खास अवसर। ईडब्लूएस के बच्चों के लिये भिन्न-भिन्न प्रकार के 10 खेलों का प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त करने के लिये आर्यनगर में संचालित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। जिसके लिये फार्म का वितरण शुरू हो चुका है।
बच्चों का पांचवा प्रशिक्षण शिविर कानपुर के आर्य नगर स्थित “द स्पोर्ट्स हब”(टीएसएच) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के बच्चों का पांचवा प्रशिक्षण शिविर आगामी 2 दिसंबर से आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण 11 नवंबर से किया जाएगा,जबकि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई है।
सभी खेलों के लिए खिलाड़ियों के चयन ट्रायल 23 नवंबर से शुरू होंगे, जिसके बाद चयनित बच्चों का प्रशिक्षण 2 दिसंबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु टीएसएच की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए,जिसमें कमेटी के सदस्य संजीव पाठक, देवेश दुबे,राजीव गर्ग और हर्ष अग्रवाल मौजूद थे। बैठक के दौरान संजीव पाठक और देवेश दुबे ने बताया कि इस शिविर में बैडमिंटन,बास्केटबॉल, बॉक्सिंग,जूडो,कबड्डी,कराटे, शूटिंग,तैराकी,टेबल टेनिस,एवं ताइक्वांडो जैसे खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन पिछले शिविरों में ईडब्ल्यूएस के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शहर,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके लिए संजीव पाठक और देवेश दुबे ने टीएसएच के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस साल भी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीएसएच के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स द्वारा नकद पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया जाता है।
वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मुफ्त प्रशिक्षण कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया,और फिट इंडिया के सहयोग से संचालित “द स्पोर्ट्स हब” (टीएसएच) में सभी खेलों का विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है।
एन आइ एस से क्वालिफाइड कोच के मार्गदर्शन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी खेल एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के बच्चों को पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here