उन्नाव।जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में फर्जी औषधि निरीक्षक बन कर दवा दुकानदारों को परेशान कर रहे जालसाजों के विरुद्ध दवा एसोसिएशन अध्यक्ष मयंक बाजपेई और महामंत्री रिषभ पांडे ने मामले का संज्ञान लेकर औषधि निरीक्षक अशोक कुमार को एक ज्ञापन/शिकायती पत्र देकर फर्जी औषधि निरीक्षक बनकर धूमने वाले जालसाज लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई इस पर औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने मामले को तत्काल संज्ञान लेकर एक पत्र दवा दुकानदारों को जारी किया। इस दौरान उन्होंने दवा दुकानदारों को एक पत्र जारी कर ऐसे किसी भी जालसाज जो विभाग का नाम लेकर दवा दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं उनकी सूचना विभाग में दे जिसके विरुद्ध विधीक कार्यवाही की जायेगी।