डंपर की टक्कर से मोपेड में बैठी वृद्ध महिला की मौत

0
30
Oplus_131072

घाटमपुर,संवाददाता। सजेती थाना क्षेत्र गांव टिकवापुर निवासी साधू मलखान बाबा अपनी माता भागवती पत्नी स्व.श्याम लाल मोपेड में बैठाकर सजेती ग्रामीण बैंक पैसा निकालने जा रहे थे तभी शुक्रवार साढ़े तीन बजे जैसे अज्योरी गांव के पास हाइवे पर चलते पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टक्कर मारकर भाग निकला तभी वृद्ध महिला गंभीर घायल हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल वृद्धा को को टोल एंबुलेंस से भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है! घटना के बाद मौके से भागे डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है!

मृतक बुद्धा के 5 बेटे हैं! जिसमें अपने दूसरे न.के बेटे अविवाहित बाबा मलखान के साथ गांव के ही आश्रम में रहती थीं! वृद्धा की मौत के बाद परिवार कोहराम मचा हुआ है! सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक वृद्धा भागवती फोटो फाइल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here