उन्नाव।बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो सदानंद राय के संरक्षण एवं मिशन शक्ति संयोजिका डॉ सविता राजन के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा वॉल राइटिंग के अंतर्गत महाविद्यालय के मुख्य द्वार तथा कला व विज्ञान संकाय की दीवारों पर महिला हेल्पलाइन नंबरों को दर्ज किया गया। वाल राइटिंग पारुल ,वर्षा शिव, नितिन गौरव व सिद्धार्थ आदि छात्र छात्राओं ने की। छात्र छात्राओं का सहयोग डॉ दिग्विजय नारायण, डॉ सविता, सविता राजन , डॉ सुनीता निरंकारी, डॉ रवि राज वर्मा, डॉ अभय राजपूत, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ शैलजा त्रिपाठी व डॉ सुमन देवी ने किया।