मेला देखकर घर लौट रही महिला का खोया पर्स सजेती पुलिस ने खोज कर महिला को किया सुपुर्द,पर्स के मिलते ही महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान

0
35
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के गांव बीरबल अकबरपुर से मेला देखकर सजेती थाना क्षेत्र के ही अपने गांव चिटकिनपुर वापस लौट रही पूनम देवी पत्नी बालेंद्र प्रताप सिंह का पर्स एक टेंपो में छूट गया था जिसमें सोने की कान की दो बाली,चांदी के बिछिबा एक एंड्राइड मोबाइल फोन,1000 रुपए नकद थे! तभी गस्त कर थाने लौट रहे उपनिरीक्षक गौरव सौलिया,कांस्टेबल सोनू चाहर को बताया की मेरा पर्स कहीं गिरा गया है तभी पीड़ित महिला की शिकायत को उप निरीक्षक गौरव सोलिया व कांस्टेबल सोनू चाहर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल क्षेत्र में खोजबीन करते हुए महिला का सामान सहित पर्स सकुशल बरामद कर,महिला पूनम देवी व उसके पति बालेंद्र प्रताप सिंह को सुपुर्द किया सजेती पुलिस की सक्रियता से महिला के पर्स समेत खोए सामान के मिलने से क्षेत्र में सजेती पुलिस की कार्यकुशलता जमकर हो रही प्रसंशा।

महिला के खोए पर्स को खोजकर,महिला को सुपुर्द करती सजेती पुलिस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here