उन्नाव।जनपद की तहसीलों में बार एसोसिएशन द्वारा अधिकारीयों को ज्ञापन सौंपकर गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की घोर निन्दा की गई। एसोसिएशन ने राष्ट्रपति से दोषी पुलिस कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई।
बांगरमऊ में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आज सोमवार को भारत के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामाश्रय को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 25 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर निर्मम लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज में तमाम अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार न्याय प्रक्रिया अंतर्गत अधिवक्ता को न्यायिक अधिकारी का दर्जा प्राप्त है। न्याय के मंदिर में न्यायिक अधिकारी और पुलिस का बरताव अशोभनीय और निंदनीय है। देश की आजादी में अधिवक्ताओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से दोषी पुलिस कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन सौंपते समय प्रतीक कटियार,मुजम्मिल अहमद, सुरभ श्रीवास्तव, श्रीकांत द्विवेदी, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र बाबू, मनोज कुमार, शादाब खान, दिनेश गोयल, छोटेलाल गौतम, महमूद आलम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।सफीपुर बार एसोशिएसन ने गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उन्नाव हरदोई मार्ग पर पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया ।अधिवक्ताओं ने जिला जज गाजियाबाद व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।स्थानीय बार अध्यक्ष ने कहा कि बार काउंसिल के निर्देश पर न्यायिक कार्यों से विरत रहकर समस्त अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे है ।
सफीपुर बार एसोशिएसन अध्यक्ष राम खेलावन व महामंत्री संजीव शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । सफीपुर बार एसोशिएसन महामंत्री संजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि गाजियाबाद की घटना अधिवक्ताओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामखेलावन ने कहा कि पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया और अब उन्हें झूठा मामला दर्ज कर फंसाने की कोशिश कर रही है। अधिवक्ताओं ने बार भवन में बैठक कर घोषणा कि उनकी बार गाजियाबाद बार एसोसिएशन को अपना पूर्ण समर्थन देती है।हसनगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिला जज के निर्देश पर अधिवक्ताओं के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आक्रोशित तहसील अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर राज्य पाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी रामदेव निषाद को सौपा। इसी तरह जनपद की अन्य तहसीलों में भी अधिवक्ताओं नें ज्ञापन सौपे।