ओवर टेक करते हुए बोलेरो ने बाइक को 500 मीटर तक घसीटा हादसे में बाइक सवार दो घायल

0
71

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव बांध निवासी अवधेश पुत्र रतीराम 30 अपने परिवारिक बहनोई सुनील कुमार 40 निवासी कानपुर बांध गांव से परिवार में गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न करके वापस कानपुर बाइक से लौट रहे थे तभी सजेती थाना क्षेत्र के गांव हमिरामऊ के पास बोलेरो ओवर टेक करते हुए बाइक में टक्कर मारकर बाइक को 500 मीटर तक घसीटती चली गई बोलेरो के बाइक घसीटते समय सड़क में रगड़ चिंगारी निकल रही थी तभी ग्रामीणों ने शोर मचा कर दौड़ते हुए बोलेरो को रोककर चालक सहित पुलिस के हवाले कर दिया सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के उक्त दोनों घायलों को पीएनसी एंबुलेंस से भेजा जिलास्पताल हमीरपुर! जहां दोनों घायलों का उपचार जारी है! सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी बोलेरो को कब्जे में लेते हुए बाइक सवार दोनों घायलों जिलास्पताल भेजा गया है,तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here