संवाददाता,घाटमपुर। कानपुर नगर के सनिगवां अन्ना चौराहा निवासी अनुज वर्मा पुत्र शिव कुमार 40 कानपुर में आर यू एजुकेशन सेंटर में बस चालक थे। रविवार को वह अपनी कार से पत्नी मंजू 35 बेटे राज उमराव और रुद्र उमराव के साथ अपनी ससुराल सजेती थाना क्षेत्र के किरार गांव में मंजू के भाई को रोचना कराने आए थे। सोमवार देर शाम कानपुर वापस लौटते समय सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर का अचानक टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित डंपर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कार से टकराकर खेत में जा घुसा। हादसे में बाइक सवार कानपुर के साकेत नगर निवासी प्रभाकर चतुर्वेदी और कार चालक अनुज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार सवार मृतक अनुज की पत्नी मंजू सहित दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल मां और उसके दोनों बेटों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मां और एक बेटे को जिलास्पताल कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। परिजनो को सूचना देने के साथ बाइक सवार व कार चालाक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।






