संवाददाता,घाटमपुर।के चतुरीपुर गांव के तालाब में लगभग 200 कछुओं की मौत हो गई,ग्रामीणों ने मरे हुए कछुओं को तालाब में उतराते देख पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटना की जांच पड़ताल करने के साथ मृत कछुओं के शवों को बोरी में अपने साथ ले गई है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के चतुरीपुर ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव ने बताया कि उनके गांव किनारे ग्राम सभा का तालाब है। तालाब में लगभग तीन सौ कछुआ पले हुए थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के साथ मिलकर कछुओं का संरक्षण करने की योजना बनाई थी जिसपर सभी लोग सहमत थे।गांव के किनारे से निकले माइनर बंबा के किनारे अक्सर कछुआ दिखाई पड़ जाते थे। इस पर ग्रामीण कछुओं को उठाकर तालाब में छोड़ देते थे। इसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में लगभग तीन सौ कछुओं को संरक्षित कर लिया था। सुबह ग्रामीणों ने कछुओं को तालाब में उतराता देखा तो फोनकर जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचे उन्होंने पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई है। पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत ने ग्रामीणों को अपने मवेशियों को जांच होने तक तालाब के पानी से दूर रखने की बात कही है। वन विभाग की टीम मृत कछुओं के शव को बोरी में भरकर अपने साथ ले गई है।
घाटमपुर वन रेंजर ने बताया कि कछुओं के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा, घटना की जांच जारी है।