संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के कस्बा पतारा निवासीअभिषेक सैनी उर्फ अंगद 19 अपने साथी गांव निवासी 18 वर्षीय रिंकू के साथ बाइक से तिलसड़ा गांव गए थे। जहां से देर शाम वापस लौटते समय बाइक सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टकरा गई,हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया पतारा जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जायेगी।