कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में बहुत धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक रोहित मिश्रा और प्रधानाचार्या सपना सिंह ने गणेश लक्ष्मी के पूजन से करने के साथ ही रामचंद्र, लक्ष्मण, सीता माता और हनुमान के रूप में आये बच्चों का पूजन कर दीपोत्सव मनाया गया।
तत्पश्चात बच्चों ने राम भजन पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। साथ ही बच्चों ने मिट्टी के गणेश लक्ष्मी बनाये और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने फूलों की रंगोली बनाकर सस्टेनेबल दीपावली मनाने का संदेश दिया।