संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के निहुरापारा गांव के किनारे ग्राम समाज की जमीन पर लगभग 20सालों से संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। मंगलवार की रात किसी अराजक ने डॉ.अंबेडकर प्रतिमा को धड़ से सिर को अलग करके दाहिना हाथ भी तोड़ दिया है। सुबह प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख ग्रामीणों ने हंगामा को शुरू करते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे कानपुर एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार,एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने ग्रामीणों को समझाकर बुझाकर नई प्रतिमा लगवा दी है! और गांव के लोगों को समझाया कि किसी अराजक तत्व ने दोनों संखवार और पाल समाज के लोगों में तनाव में धार देने के लिए ऐसा किया है! ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले गांव के ही शहीद अरविंद पाल की शहीद प्रतिमा उसी परिसर के पास में लगाई गई थी जबकि शहीद की प्रतिमा लगाने को लेकर दलित समाज ने विरोध किया था लेकिन शहीद की प्रतिमा होने के चलते दलित समाज बैकफुट पर आ गया था इसी बात को लेकर दोनों पाल और संखवार समाज के लोगों में अक्सर विवाद होता रहता है! पिछली 6, 7जनवरी की रात को इसी तरह प्रतिमा को तोड़ा गया था प्रशासन ने माहौल को शांत करते हुए अंबेडकर की नई प्रतिमा लगवाई थी जिस पर दलित समाज के अमरेंद्र कुमार ने पाल समाज के 11लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन 10 दिन बाद 17 जनवरी को हलफनामा देकर मामले को रफ़ा दफा किया गया था!बार बार प्रतिमा खंडित होने का मुख्य कारण परिसर में साढ़े तीन बीघा ग्राम सभा जमीन को हथियाने को लेकर अंबेडकर प्रतिमा खंडित करके माहौल को गरम करते रहते हैं।
मामले में एडीसीपी मनोज पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर अराजकों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।