रंगोली बनाओ दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
58

उन्नाव।गंजमुरादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर रूरी में स्थापित श्री विशम्भर दयाल त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में देश के विख्यात क्रांतिकारी व शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 125 वीं जयंती के अवसर पर चल रहे ‘जयंती माह’ के तहत आज सोमवार को‘रंगोली बनाओ, दीप सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने श्री विशम्भर दयाल जी के योगदान को याद करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित रंगोलियाँ बनाकर दीप सजाईं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे के नेतृत्व में प्रतियोगिता के तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल के सदस्यों विपिन द्विवेदी, डॉ. मनीषा बाजपेई एवं डॉ. अरविन्द कुमार ने परिणाम घोषित करते हुए टीम नम्बर चार के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं गीतेश पटेल, देवेन्द्र कुमार, राज कश्यप, हर्ष श्रीवास्तव, मुर्शिद आलम, कौशिक द्विवेदी, कीर्ति पाण्डेय, दिव्यांशी मिश्रा, शालू द्विवेदी, स्वप्निल वर्मा, सूरज कुमार प्रथम, टीम नम्बर दो के प्रतिभागी साधना, शिवानी, आशा, रिचा, खुशबू द्वितीय एवं टीम नम्बर एक के प्रतिभागी मीरा, शिक्षा, प्रियल पटेल, प्रियांशी गौड़, दिव्यांशी गौड़ को तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किया। प्रतियोगिता में डॉ. नलिन कुमार सिंह, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. विकास बाजपेई, विनीत कुमार, नन्हा सिंह व अनिल कुमार यादव आदि प्राध्यापकों ने सहयोग किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here