कानपुर। मन्धना स्थित चन्द्रा अकादमी में 1-1 ओवर का मैच का आयोजन रोहित मिश्रा प्रबंधक रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज एवं अर्जुन शुक्ला,निशांत पांडेय एमरॉयल रियल स्टेट एंड डेवलपर द्वारा किया गया। जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इस डबल विकेट टूर्नामेंट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स मारने होते है। इसमें एक ही दिन में सारे मैच खेले गए।
सीरीज जितने वाली टीम अर्जुन शुक्ला और सुधांशु को इकत्तीस हजार रुपये एवं रनर अप टीम विशाल कुमार और सचिन यादव को पन्द्रह हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस आयोजन में दीर्घ संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।