संवाददाता,घाटमपुर।यूपी मुख्यमंत्री पोर्टल के समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आई जी आर एस)को आम जनमानस की शिकायत निस्तारण में कमिश्नरेट कानपुर दक्षिण जोन का थाना सजेती लगातार चार माह से बेहतर निस्तारण में एक नंबर होने पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने थाना सजेती की महिला आरछी रेखा यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसे सोमवार को सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने महिलाआरछी रेखा यादव को थाना परिसर में प्रशस्ति पत्र देकर उनकी कार्य कुशलता की सराहना करते हुए आरछी महिला सिपाही का लड्डू से मुंह मीठा कराया।