संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ में डग्गामार बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटी। हादसे में बस सवार लगभग एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएससी पहुंचाया है।
साढ़ थाना क्षेत्र के दरगाही लाल पुल पर बारादेवी से जहानाबाद तक चलने वाली प्राइवेट बस सवारियां भरकर महानीपुर वाया मिर्जापुर होते हुए कानपुर जा रही थी, जैसे ही बस दरगाही लाल नहर पुल के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चलते पहिया नीचे उतर गया जिससे बस गहरी खंती में पलट गई। हादसे में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को देते हुए बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया है। जहानाबाद कोड़ा निवासी 45 वर्षीय रईसा पत्नी हुसैन अहमद, 25 वर्षीय हुमैरा, 75 वर्षीय अंजुम, 40 वर्षीय आशा, 45 वर्षीय सावित्री, जरारा, गोरे लाल,अनीश हुसैन, मैरानजुम पुत्री अब्दुल मजीद ,55 बर्षीय सियाराम, 32 वर्षीय महेश बस में दबकर घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसी सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर साढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने घायलों को एंबुलेंस लेंस से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया है। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार करने के साथ गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार कर कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
देखें फोटो।