29 को धनवंतरी सेवा समिति द्वारा भगवान धन्वंतरि महायज्ञ का होगा आयोजन

0
60
Oplus_131072

कानपुर। 29 अक्टूबर को भगवान धन्वंतरि के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर धनवंतरी सेवा समिति द्वारा भगवान धन्वंतरि महायज्ञ का आयोजन मलिक गेस्ट हाउस रामादेवी में किया जायेगा। जिसमें रोग एवं भय का नाश करने वाले भगवान धन्वंतरि महायज्ञ में सैकड़ो आहुतियां दी जाएगी।

यह जानकारी धनवंतरी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार चतुर्वेदी ने रविवार को जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दिया। संस्था के डॉ बी एन आचार्य ने बताया कि धन्वंतरी भगवान का जन्मोत्सव को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है, इस दिवस भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर उत्पन्न हुए थे। जिससे समस्त संसार का कल्याण हुआ था।
आज भारत के आयुर्वेद एवं योग को पूरा विश्व मना रहा है।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे आयुर्वेदिक जड़ी बूटी एवँ अनाजों की विशाल प्रदर्शनी लगाते हुए बच्चों द्वारा विशाल श्रृंखला बनाकर आयुर्वेद का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय द्वारा चिकित्सीय कैम्प राज श्री आयुर्वेद, मिसिरता नर्सिग होम जाजमऊ द्वारा भी चिकित्सा एवं जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। आरोग्य भारती, मुस्कराए कानपुर, रेडक्रॉस सोसायटी, इंटरनेशनल एलायंस क्लब एवँ नीमा आदि समितियों कार्यक्रम में सहभागी होगी।
इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से डा० मनीष यादव, अमित श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, अरुण कुमार शर्मा, नवीन कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here