उन्नाव।महिला सशक्तीकरण अंतर्गत बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। दीपोत्सव पर छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई गई।
प्राचार्य प्रो सदानन्द राय के संरक्षण व मिशन शक्ति संयोजिका डॉ सविता राजन एवं सांस्कृतिक निराला क्लब की संयोजिका डॉ सविता के संयुक्त निर्देशन में करीब एक दर्जन छात्राओं ने रंगोली बनाई। रंगोली को दीपकों और मोमबत्तियों से सजाया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा रंगोली के मध्य “नारी पूजनीय हैं’,शक्ति स्वरुपा है” तथा ‘‘नारी शक्ति को मिलें सहयोग, जिससे रोशन हो पूरा संसार‘‘ आदि स्लोगन अंकित कर महिलाओं को समाज में शांति, भाईचारा और एकता रूपी प्रकाश फैलाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की काजल, वर्षा, उमा, अंशु, आंचल, श्रेया, रोशनी पारुल, गुंजन, नैन्सी व शगुन छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम गरबा नृत्य व डांडिया प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डॉ किरण,डॉ धर्मेन्द्र कुमार, , डॉ अभय राजपूत, डॉ0 रवि राज वर्मा, डॉ शैलजा त्रिपाठी, डॉ सुनीता निरंकारी व डॉ बृज किशोर गुप्ता आदि सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।