उन्नाव।जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 26.10.2024 को विकास भवन सभागार में आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी योजनान्तर्गत चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण (दिनांक 24.10.2024 से 26.10.2024) का समापन मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया है जिसका उद्घाटन दिनांक 24.10.2024 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया था इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना शहर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ICDS विभाग, न्यूट्रीशियन इण्टरनेशनल एवं राकेट लर्निंग के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया एवं मा0 विधायक सदर एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण-पत्र दिया गया।
मा0 विधायक सदर एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रांे के प्रयोगार्थ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट का वितरण किया गया साथ विकास भवन की पोषण गैलरी का उद्घाटन भी किया गया।
इस प्रशिक्षण का सफल आयोजन श्री अनुपम मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वारा किया गया।