संवाददाता,घाटमपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखते हुए आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा युवक की तलाश कर 24 घंटे के भीतर युवक को बरामद सजेती पुलिस ने परिजनों को सौंपा गुमशुदा बेटे से मिलकर मायूस परिजनों को खिले चेहरे!
जानें क्या था घटनाक्रम।
जिला कोतवाली हमीरपुर अस्पताल रोड निवासी किराने के प्रतिष्ठित थोक व्यापारी घनश्याम दास गुप्ता का 19 वर्षीय बेटा वैभव गुप्ता 25अक्टूबर दिन शुक्रवार को सजेती थाना क्षेत्र के गांवों कस्बों में किराने के सामान की उधारी वसूली के लिए एक्टिवा स्कूटी से निकला था लेकिन देर शाम तक पेमेंट वसूली के बाद घर न पहुंचने से परिजनों ने चिंता जाहिर कर वैभव की आस पास तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर सजेती थाना पहुंचकर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई,सजेती पुलिस ने मामले की तत्काल कार्यवाही करते हुए हर घर कैमरा अभियान केअंतर्गत लगाए गए कैमरा आनूपुर मोड़ मार्केट, हाइवे के सभी ढाबों,पेट्रोल पंपों, टोल प्लाजा,वर्कशापों के कैमरों की मदद से तलाश कर 26 अक्टूबर शनिवार को दोपहर तक कानपुर विराहना रोड से वैभव गुप्ता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया! बरामद करने वाली टीम में सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह,एस आई बादाम सिंह, हेड कांस्टेबल गौरव सिंह भदौरिया, कांस्टेबल दिलीप सिंह रहे!सजेती पुलिस की इस सराहनीय पहल से गुमशुदा बेटे से मिलकर परिजनों के साथ क्षेत्रीय व्यापारियों सहित क्षेत्रीय जनता ने भी सजेती पुलिस का धन्यवाद करते हुए खूब सराहना की।