आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्रीय प्रधानों संभ्रांत लोगों के साथ थाना सजेती में बैठक हुई संपन्न

0
71
Oplus_131072

संवाददाता:घाटमपुर।आगामी छोटी,बड़ी दीवाली भाई दूज, त्यौहार के मद्देनजर सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन सिंह ने क्षेत्रीय प्रधान व व्यापारियों सहित संभ्रांत लोगों के साथ आगामी त्यौहार को निर्विवाद हंसी खुशी के साथ मनाने लिए बैठक आयोजित की बैठक में इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह लोगों से अपील करते कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव कस्बे में अराजकों द्वारा अगर कोई अराजकता करने या फैलाए जाने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 या सी ओ जी मोबाइल न.को सार्वजनिक करते हुए सूचना करने के लिए कहा बताया किसी भी बाजार,कस्बे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की बराबर नजर रहेगी पुलिस आपकी सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध है! और बताया कि मिठाई के इस त्यौहार में लोगों में मिठास ही होनी चाहिए जरा सी भी कड़वाहट नहीं होनी चाहिए और दिए के इस त्यौहार में सिर्फ दिए ही जलाएं! बैठक में आए सभी लोगों से त्यौहार को अच्छे से हंसी खुशी से मनाने लिए लोगों से सुझाव भी मांगे इसी दौरान पूर्व मदुरी प्रधान जनार्दन सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि कानपुर शहर की मंडी को जोड़ने वाली बरीपाल मंडी बड़ी मंडी है जिसमें क्षेत्रीय किसान व्यापारियों व आम जनता की अधिक भीड़ रहती है बाजार वाले दिन रोड से बाजार को जुड़े रहने से सड़क जाम हो जाती है! जिसकी सुरक्षा की दृष्टि से बाजार वाले दिन कुछ पुलिस कर्मियों की तैनाती का सुझाव दिया जिस पर थाना प्रभारी ने सुझाव में सहमति जताते हुए आगामी त्यौहारी बाजार की सुरक्षा का आश्वासन दिया है! बैठक में थाना स्टाफ सभी चौकी प्रभारी सहित क्षेत्रीय प्रधान रामकरन उर्फ झब्बू सिंह,रिंकल सचान, संजय यादव,कुंजन सिंह अखिलेश निषाद,मंगल सिंह,राम किशोर संजीव तिवारी मनोज दिवाकर पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here