साढ पुलिस ने तीन महिला चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
61
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।कस्बा साढ़ चौराहे में परचून दुकानदार से पच्चीस हजार रुपए चोरी कर भागने वाली तीन महिलाओं के खिलाफ शुक्रवार को व्यापारी ने साढ़ थाने में दर्ज कराए मुकदमे में साढ़ पुलिस ने तीन महिला चोरों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेशकर जेल भेज दिया है।

साढ़ थाना क्षेत्र के गांव पानीपुरवा निवासी मंझिल यादव ने साढ़ थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उनकी साढ़ चौराहे में किराने की दुकान है। उनकी पत्नी सुषमा यादव साढ़ कस्बा स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक से पचीस हजार रुपये अपनी बिटिया की शादी के लिए निकालने गई थी। जैसे ही वह बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आईं तभी एक महिला दो युवतियों के साथ उनकी पत्नी के पीछे उनकी दुकान आ गई। महिला ने अपने पैसे दुकान में रख दिए महिला सहित युवतियों ने दुकानदार से सामान खरीदने के लिए कहा दुकानदार जैसे ही सामान लेने अंदर गया,मौका पाकर महिलाओं ने पॉलीथिन में रखे रुपए उसे काट कर निकाल लिए और बस में बैठकर कानपुर की ओर भाग निकली। दुकानदार ने बाइक से पीछा करने के साथ तीनों महिलाओं को पकड़कर साढ़ पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक महिला और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया तीनों ने अपनी पहचान पुलिस को मध्य प्रदेश के बोड पचौर निवासी सुबेता, दुर्गा, मानवीय के रूप में बताई है। पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि एक महिला और दो युवतियों के पास से 25 हजार रुपए बरामद कर जेल भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here