दीपावली पर्व से पूर्व विद्यालय में दीपांजलि उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
81
Oplus_131072

कानपुर। पनकी स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपावली पर्व से पूर्व ही

‘दीपांजलि’ उत्सव का भव्य उत्साह देखने को मिला।
आपको बता दें कि भारत के सबसे बड़े पर्व दीपावली का भव्यता से स्वागत करने के उद्देश्य से इस दीपांजलि उत्सव का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के लिए रंगोली, बंदनवार प्रतियोगिता, फैशन शो, फ़्लैश मॉब, तंबोला आदि के खेल का उत्सव दिखा। कार्यक्रम का मुख्य आकार्षण गरबा रहा, जिसमें छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। दीपांजलि में खाने-पीने के भी कई स्टॉल लगाए गए थे। डांस कॉर्नर पर सब ने जमकर डांस करते हुए सेल्फी कॉर्नर पर सेल्फी खींचने की होड़ दिखी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है,हम सबके जीवन में प्रकाश की आवश्यकता है। इससे बच्चों में दूसरों के जीवन को प्रकाश से भरने की सामुदायिकता की भावना का विकास होगा तथा नई पीढ़ी को हमारे पर्वों के बारे में देते हुए खुशियों को सबके साथ बाँटना अतिआवश्यक है।
तत्पश्चात म्यूजिकल डांस ड्रामा भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुपरहाउस के प्रबंध निदेशक मुख़्तारूल अमीन, सह-निर्देशिका शाहिना अमीन, जफरुल अमीन, सह-निवेशिका फिरदौस अमीन, निषेध कटिहार, लवकेश आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here