कानपुर। मेट्रो के चुन्नीगंज से लेकर कानपुर सेंट्रल तक निर्माणाधीन अंडरग्राउंड स्टेशनों के फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। दिन-रात जमीन के नीचे हो रहे निर्माण-कार्य के साथ- साथ जमीन के ऊपर सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है।
आज नयागंज स्टेशन के निकट एलआईसी बिल्डिंग के साथ लगी एक तरफ की सड़क का रेस्टोरेशन कार्य पूरा कर लिया गया। इस सड़क पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है।
कानपुर मेट्रो द्वारा सिविल निर्माण कार्य के दौरान जनता को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट और नयागंज स्टेशन के निकट बैरिकेडिंग हटाने के बाद सड़क मार्ग के हिस्सों को रिस्टोर करने का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दिशा में चुन्नीगंज स्टेशन के पास केटीएल बिल्डिंग के तरफ लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई है। यहां पर जीएसबी लेयर बिछाने के बाद अब रोड निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
नवीन मार्केट स्टेशन के निकट सड़क के किनारे पीसीसी का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जबकि मॉल रोड के अलावा हमीरपुर रोड पर भी सड़क निर्माण और ग्रीन बेल्ट विकसित करने का कार्य तेजी से जारी है।
कानपुर मेट्रो पिछले कुछ महीनों से अपने परियोजना स्थल से जुड़े सभी सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। मेट्रो द्वारा चरणबद्ध ढंग से सड़कों के खुलने से यातायात सुगम बनाने में मदद हुई है और जनता को काफी राहत मिली है। कानपुर मेट्रो इन सभी कार्यों के साथ-साथ जल छिड़काव के लिए एंटी-स्मॉग गन,वॉटर टैंकर आदि का प्रयोग कर धूल उत्सर्जन के शमन के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है।