तीन दिवसीय मेगा इवेंट पैनोरमा 24 का हुआ समापन

0
52
Oplus_131072

कानपुर। कल्याणपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय मेगा इवेंट पैनोरमा का समापन हुआ।

वहीं प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इवेंट में देश भर के लगभग 40 विद्यालयों के 400 से अधिक प्रतिभागी टेक्नो, कल्चरल, लिटरेरी, स्पोर्ट्स फिएस्टा में भाग लिया। तथा लगभग 10 हजार लोग दर्शक दीर्घा में सम्मिलित होकर समारोह की गरिमा में चार चांद भी लगाए। पैनोरमा 24 के माध्यम से डी पी एस कल्याणपुर
देशभर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आत्म अभिव्यक्ति का सशक्त मंच प्रदान करता है।
इस समारोह में साहित्यिक पैनल के अंतर्गत किस्सा गोई शैली में दास्तान ए गोई, संवाद शैली में द्वैत द्वार, लोक कथा गायन, गुली क्रिकेट, रिदम रैपसोडी, डांस मेनिया, ट्रेजर हंट, फुटबॉल मेनिया, बॉलीहाॅली, ब्रेन पजल गेमप्ले सहित विविध खेल और प्रतियोगिताएं चुनौती के रूप में प्रतिभागियों के समक्ष हुई। जिसमें छात्रों ने कला, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, तकनीकी और साहित्यिक अभिव्यक्ति के कौशल का सर्वोत्तम प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन उपरांत पंजाबी गायक पर्मिश वर्मा ने अपने गीतों से सभी छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्या ने अभिभावकों, मीडिया, प्रबंधन स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग और समन्वय की अभिलाषा जताते हुए सभी को धन्यवाद किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here