परम्परा के मुताबिक आपसी भाईचारे के बीच मनाएं सभी त्योहार : डीएम

0
67
Oplus_131072

फतेहपुर। आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए पर्वों को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों, संभ्रांत नागरिकों व व्यापारियों को डीएम ने पर्वों की शुभकामानाएं देते हुए कहा कि त्योहारो को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्णढंग से सकारात्मक माहौल में मनाएं। जनपद में विभिन्न समुदायों के त्योहारो को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुलकर मनाये जाने की परंपरा रही है उसी परम्परा का निर्वहन करें। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हुए जहां पर पीस कमेटी की बैठक नही हुई हैं यथाशीघ्र बैठक करा लें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत के

जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक में भाग लेते डीएम-एसपी व अन्य।

अधिशाषी अधिकरियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ईओ अपने क्षेत्रों के बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार मोबाइल शौचालय लगवाएं साथ ही जहा पर सामुदायिक शौचालय बने हैं उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थानों पर सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए पटाखे की दुकानें लगवायी जाएं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी से कहा कि अग्निशमन सिलेंडर, बालू, मिट्टी, पानी टैंकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर लें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अग्निशमन वाहन जाने के लिए रुट मैपिंग भी कर लें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि त्यौहारो निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराये। साथ ही स्पेयर में ट्रांसफार्मर एवं अन्य साम्रगी की व्यवस्था कर लें एवं विद्युत के ढीले तारो को टाइट भी करा लें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि अपने क्षेत्र की मुख्य मार्गों की गड्डामुक्ति करा लें। एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि त्योहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बीरेंद्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक, आदर्श व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवचन्द्र शुक्ला, शहरकाजी कारी फरीद उद्दीन के अलावा अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
सरकारी व निजी अस्पतालों में बर्न यूनिट की कराएं व्यवस्था

फतेहपुर। शांति समिति की बैठक में डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि त्योहारो को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में बर्न यूनिट व संबंधित दवाओं की व्यवस्था करा लें। एंबुलेंस को सेक्टर वाइज जोन बनाकर उनका निर्धारण कर दें। किसी भी अप्रिय घटना, अराजकता फैलाने वाले की सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दें। त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी संभावित समस्या, सुविधाओं, सुझावों समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से प्राप्त हुए हैं। विभागीय अधिकारियों से कहा कि तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करके समाधान कराएं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here