घाटमपुर में विद्युत विभाग ने लगाया कैंप: एसडीओ ने काटे तीस घरों के विद्युत कनेक्शन, 15 घरों के उखाड़े गए विद्युत मीटर, एक लाख रुपए का जमा हुआ बकाया बिल

0
71
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।जहांगीराबाद में विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार दोपहर लगाए गये समाधान कैंप में लगभग एक लाख रुपए का बकाया विद्युत बिल जमा हुआ। टीम के द्वारा तीस घरों के विद्युत कनेक्शन काटकर बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल न जमा करने वाले लगभग पंद्रह घरों के टीम ने विद्युत मीटर उखाड़ दिए है।तहसील क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में शुक्रवार दोपहर विद्युत विभाग के द्वारा समाधान कैंप लगाया गया घाटमपुर एसडीओ मुकेश कटियार ने उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने पर उन्हें मिलने वाली बचत की जानकारी दी। साथ ही टीम के द्वारा जहांगीराबाद गांव में विद्युत बिल बकाया कनेक्शन धारकों के घर पर छापे मारी की गई। टीम ने द्वारा तीस घरों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। साथ ही बिल जमा न करने परआगे कार्रवाई करने की बात कही गई। समाधान कैंप पहुंचे कनेक्शन धारकों ने लगभग एक लाख रुपए का बिजली का बकाया बिल जमा किया है। घाटमपुर एसडीओ मुकेश कटियार ने बताया की कैंप में तीस घरों के विद्युत कनेक्शन काटे गए है। कई महीनो से बिल न जमा करने वाले पंद्रह घरों से मीटर उतार दिए गए हैं! कैंप में टीम द्वारा बकाया बिजली का बिल भुगतान करने के लिए लोगों से अपील की गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here