थाना सजेती के दरोगा पर थाने में बंदकर मजदूर को पीटने का आरोप

0
65
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव निवासी वीरसिंह की पत्नी पप्पी ने गुरुवार शाम घाटमपुर एसीपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उनके पति बीर सिंह का छोटे पुत्र स्व बाल बहादुर, मंशाराम पुत्र छोटे के साथ टॉर्च लगाने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत करने उनके पति सजेती थाने गए थे। आरोप लगाया कि थाने में पहले से मौजूद छोटे और मंशाराम ने सजेती थाने में तैनात दरोगा राजकुमार वर्मा से साठ गाठ करके ने उनके पति को थाने में बंदकर जमकर पिटवाया। इसके बाद उनके पति के शरीर में इंजेक्शन लगवा दिया। जिसके बाद से उनके पति चल नही पा रहे है। गुरुवार शाम पति बीर सिंह की हालत बिगड़ी तो परिजन मजदूर को लेकर सीएचसी घाटमपुर पहुंचे जहां डाक्टर उसका उपचार जारी है! सजेती थाना प्रभारी ने बताया कि मजदूर शराब के नशे में था। वह थाने में गाली गलौज कर रहा था। थाने में राजकुमार वर्मा नाम का कोई दरोगा नही है। जीडी में तस्करा डालने के बाद मजदूर का चालान कर दिया गया था। लगाए गए आरोप असत्य व निराधार है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here