खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,ग्लूकोज पाउडर से बनाया जा रहा था मावा, डेयरी बंद कराई,70 हजार 700 रूपये के माल को किया जप्त

0
68
Oplus_131072

भिंड,मध्यप्रदेश।कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी, श्रीमती रीना बमल एवं जे.एस.ओ श्री अजय अस्थाना की टीम ने तहसील गोरमी स्थित कैथ का पुरा खाटू श्याम डेयरी प्रो. बृजेश कुमार से मावा, दूध, घी एवं ग्लूकोज पाउडर के नमूने संग्रहित किये। बृजेश कुमार मावा बनाने में ग्लूकोज पाउडर का इस्तेमाल कर रहे थे। इस आधार पर डेयरी को बंद कराया गया एवं लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गयी। ग्राम लटकनपुरा, मालनपुर विकासखण्ड गोहद स्थित श्याम बाबा डेयरी प्रो. राजाराम गुर्जर से मावा का नमूना लिया गया एवं ग्राम टुडीला, मालनपुर विकासखण्ड गोहद स्थित कृष्णा डेयरी प्रो. रविन्द्र गुर्जर, मौके पर उपस्थित व्यक्ति अकबर सिंह गुर्जर से दूध, पनीर, घी के नमूने लिये गये। उक्त नमूने जांच वास्ते भोपाल भेजे जायेंगे। बृजेश कुमार कैथ का पुरा की डेयरी से घी मात्रा 140 किग्रा. कीमत 70,000/- रुपये एवं ग्लूकोज पाउडर 7 किग्रा. कीमत 700 रूपये कुल 70 हजार 700 रूपये के माल को जप्त किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here