संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार युवक को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा है।
थाना विधनू क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बीते दिन बिधनू थाने में पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में बताया था, कि उनकी बेटी कक्षा 11वीं की छात्रा है। आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले युवक जफर ने अपना नाम राज बताकर उनकी बेटी से दोस्ती की थी,धीरे-धीरे दोनों के साथ नजदीकियां बढ़ गई। युवक ने उनकी बेटी को मिलने के बहाने से बाहर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। और युवक ने बेटी का अश्लील वीडियो बनाया आरोप है, कि वीडियो दिखाकर आरोपी युवक कई महीनो से उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। उन्होंने बिधनू थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू की पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।