संवाददाता,घाटमपुर।नगर के भीतरगांव-साढ़ मार्ग पर कानपुर बांदा रेलवे लाइन के फाटक पर गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार डंपर रेलवे लाइन की फेसिंग को तोड़ते हुए खाई में जा घुसा मौके दौरान ड्यूटी पर तैनात गेट मैन ने डंपर चालक को पकड़कर घटना की सूचना फोन पर स्टेशन मास्टर और जीआरपी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस डंपर चालक को पकड़कर घाटमपुर चौकी लेकर आई है। स्टेशन मास्टर ने फेंसिंग सही कराने की बात कही है। इस दौरान कानपुर बांदा रेल मार्ग पर निकलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। घाटमपुर स्टेशन मास्टर एके चंदोला ने बताया कि सूचना मिली थी,रेलवे लाइन के किनारे लगी फेंसिंग टूटी है। जिसकी मरम्मत कराई जाएगी,ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।