कानपुर। क्षत्रिय महिला समिति द्वारा गैंजेस क्लब कानपुर में डांडिया, दशहरा एवं दुर्गा पूजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
महामंत्री निर्मला सिंह सहित सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू किया। वही सभी सदस्यों को पर्चिया भी बांटी गई जिसमें पर्चियों में अंकित लोगो ने गेम खेलते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लाभ लिया। तत्पश्चात महिला सदस्यों ने फोटोग्राफी चुनौती में अच्छी अच्छी तस्वीरों कैमरे में कैद किया करते हुए महिलाओं ने मन पसन्द गाने पर डांस भी किया। सदस्यों ने मिमिक्री-एक्टर पर प्रसिद्ध व्यक्तियों की मिमिक्री किया।
इस अवसर पर नीता सिंह, चन्द्रप्रभा चन्देल, प्रमिला सिंह, नमिता सिंह,सुषमा सिंह, किरन भदौरिया, शोभा सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, चन्द्रलेखा, सरस्वती भदौरिया, प्रियंका चंदेल, किरन भदौरिया आदि सहित सदस्य मौजूद रही।